उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच मैच से होगा पीडब्ल्यूएल का आगाज

उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच मैच से होगा पीडब्ल्यूएल का आगाज

उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच मैच से होगा पीडब्ल्यूएल का आगाज
Modified Date: January 14, 2026 / 08:10 pm IST
Published Date: January 14, 2026 8:10 pm IST

नोएडा, 14 जनवरी (भाषा) यूपी डोमिनेटर्स टीम के सामने प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के मौजूदा सत्र के शुरुआती मैच में पंजाब रॉयल्स की चुनौती होगी।

इस मुकाबले में सबसे ज्यादा नजरें दो बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन और एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अंतिम पंघाल पर होंगी। अंतिम महिला 53 किग्रा वर्ग में पंजाब रॉयल्स की मीनाक्षी से भिड़ेंगी।

महिला 62 किग्रा वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता एना गोडिनेज का मुकाबला अंडर-23 विश्व पदक विजेता निशा दहिया से होगा

 ⁠

हैवीवेट (125 किग्रा) वर्ग में यूपी डोमिनेटर्स के 19 वर्षीय एशियाई चैंपियनशिप रजत पदक विजेता जसपूरन सिंह का सामना पंजाब के आकाश से हो सकता है।

यूक्रेन के यूरोपीय चैंपियन वासिल मिखाइलोव पुरुषों के मिडलवेट वर्ग (86 किग्रा) में जब रॉयल्स के बागोमेदोव अदा के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेंगे तो तकनीकी रोमांच देखने को मिलेगा।

 आर्मेनिया के विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अरमान आंद्रेएसयान का 74 किग्रा वर्ग में  सामना घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले चंद्रमोहन से हो सकता है। इस मुकाबले से भारतीय पहलवान को खुद को परखने का मौका मिलेगा।

इस लीग में मुकाबले तीन-तीन मिनट के दो दौर में होंगे और दूसरे दौर के अंतिम एक मिनट में दोगुने अंक मिलेंगे। ऐसे में अंतिम क्षणों में की गई वापसी मुकाबले का रुख पूरी तरह बदल सकती है।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में