क्यूएसएफ स्क्वाश: भारत के अभय और सेंथिलकुमार जीते

क्यूएसएफ स्क्वाश: भारत के अभय और सेंथिलकुमार जीते

क्यूएसएफ स्क्वाश: भारत के अभय और सेंथिलकुमार जीते
Modified Date: May 23, 2024 / 01:58 pm IST
Published Date: May 23, 2024 1:58 pm IST

दोहा, 23 मई (भाषा) राष्ट्रीय चैंपियन वेलावन सेंथिलकुमार और एशियाई खेलों के पदक विजेता अभय सिंह ने बुधवार को यहां 53500 डॉलर इनामी प्रतिष्ठित क्यूएसएफ 3 स्क्वाश प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

यह टूर्नामेंट पीएसए विश्व टूर की ब्रॉन्ज स्तर की प्रतियोगिता है।

दुनिया के 55वें नंबर के खिलाड़ी तमिलनाडु के सेंथिलकुमार ने पहले दौर में स्थानीय दावेदार यूसेफ एसाम फराग को 32 मिनट में 11-7 11-4 11-4 से हराया जबकि उनके हमवतन भारतीय अभय ने पाकिस्तान के मोहम्मद आसिम खान को 38 मिनट में 11-2 11-9 15-13 से शिकस्त दी।

 ⁠

सेंथिलकुमार अगले दौर में मिस्र के सातवें वरीय ओमान मोसाद से भिड़ेंगे जबकि अभय फ्रांस के छठे वरीय अगस्ते डुसोर्ड के खिलाफ खेलेंगे।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में