क्राउंस टूर्नामेंट में राहिल गंगजी की शानदार शुरूआत, चौथे स्थान पर

क्राउंस टूर्नामेंट में राहिल गंगजी की शानदार शुरूआत, चौथे स्थान पर

क्राउंस टूर्नामेंट में राहिल गंगजी की शानदार शुरूआत, चौथे स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: April 30, 2021 3:02 pm IST

नागोया, 30 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी यहां क्राउंस टूर्नामेंट के पहले दिन शानदार शुरूआत करते हुए चार अंडर 68 के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर है।

वह शीर्ष पर काबिज ताकुमि कनाया (छह अंडर) से दो शॉट पीछे है। कोलकाता के 42 साल के इस खिलाड़ी का पहला दौर बोगी रहित रहा जबकि उन्होंने चार बर्डी लगाये।

इस टूर्नामेंट को 72 की जगह 54 होल का कर दिया गया है और जापान में प्रतियोगिता जीतने वाले तीन भारतीयों में शामिल गंगजी ने कहा, ‘‘ टूर्नामेंट को 54 होल का है ऐसे में बेहतर शुरूआत काफी जरूरी थी। मैं लय हासिल कर रहा हूं।’’

 ⁠

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में