रेलवे ने आईओसी को हराकर एमसीसी मुरूगप्पा गोल्ड कप हॉकी खिताब जीता

रेलवे ने आईओसी को हराकर एमसीसी मुरूगप्पा गोल्ड कप हॉकी खिताब जीता

रेलवे ने आईओसी को हराकर एमसीसी मुरूगप्पा गोल्ड कप हॉकी खिताब जीता
Modified Date: September 30, 2024 / 02:41 pm IST
Published Date: September 30, 2024 2:41 pm IST

चेन्नई, 30 सितंबर ( भाषा ) गत चैम्पियन भारतीय रेलवे ने आरएसपीबी ने इंडियन आइल कारपोरेशन को 5 . 3 से हराकर 95वां अखिल भारतीय एमसीसी मुरूगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया ।

आरएसपीबी ने आक्रामक शुरूआत की और सातवें ही मिनट में गुरसाहिबजीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर दिया । सिमरनजोत सिंह ने दो मिनट बाद बढत दुगुनी कर दी ।

युवराज वाल्मीकि ने 18वें और 58वें मिनट में गोल दागे जबकि मुकुल शर्मा ने 35वें मिनट में पांचवां गोल किया ।

 ⁠

आईओसी के लिये 23वें मिनट में तलविंदर सिंह ने और 29वें मिनटमें गुरजिंदर सिंह ने गोल किया । राजबीर सिंह ने 58वें मिनट में गोल दागा ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में