बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वर्षाबाधित पहला टेस्ट ड्रॉ

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वर्षाबाधित पहला टेस्ट ड्रॉ

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 07:16 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 07:16 PM IST

गॉल (श्रीलंका), 21 जून (एपी) बांग्लादेश विदेशी धरती पर मुश्किल से मिलने वाली जीत से वंचित रह गया और श्रीलंका के खिलाफ वर्षाबाधित पहला क्रिकेट टेस्ट शनिवार को आखिरी दिन ड्रॉ पर छूटा ।

बारिश के कारण लंबे समय खेल रूका रहा और सुबह के सत्र में 80 मिनट का ही खेल हो सका । बांग्लादेशी टीम के पास 251 रन की बढत थी और 50 ओवर की विंडो संभव थी लेकिन मेहमान टीम ने रक्षात्मक खेल की रणनीति अपनाई ।

नजमुल हुसैन शंटो का फोकस मैच में अपने दूसरे शतक पर था जो टीम पर भारी पड़ गया । उन्होंने पारी छह विकेट पर 285 रन पर घोषित की लेकिन तब तक करीब एक घंटे का कीमती समय बर्बाद हो चुका था ।

बांग्लादेश अब तक श्रीलंका में 27 टेस्ट में एक ही जीत दर्ज कर सका है और उसने यह सुनहरा मौका गंवा दिया ।

बांग्लादेश ने अपनी धरती से बाहर सात ही टेस्ट जीते हैं ।

इस ड्रॉ के साथ ही श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से विदा ले ली । वह आठ रन बनाकर आउट हुए । मैथ्यूज इंग्लैंड में 2014 में श्रृंखला जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे और देश के लिये 119 टेस्ट खेल चुके हैं ।

एपी मोना सुधीर

सुधीर