Publish Date - March 8, 2025 / 05:42 PM IST,
Updated On - March 8, 2025 / 05:48 PM IST
Women’s Day Special/ Image Credit:
Rajasthan Royals X Handle
HIGHLIGHTS
राजस्थान रॉयल्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘पिंक प्रॉमिस’ जर्सी लांच की।
ऑल-पिंक रॉयल्स जर्सी’ की बिक्री से होने वाली राशि सीधे आरआरएफ को इसके सामाजिक प्रभाव पहल का समर्थन करने के लिए जाएगी।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए खरीदे गए प्रत्येक टिकट के लिए 100 रुपये का योगदान भी करेंगे।
जयपुर। Women’s Day Special: राजस्थान रॉयल्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक मई को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए ‘पिंक प्रॉमिस’ जर्सी लांच की।राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन (आरआरएफ) ने महिलाओं के नेतृत्व वाली पहल को बढ़ावा देने के लिए ‘औरत है तो भारत है’ नामक अभियान फिल्म लॉन्च की।
राजस्थान रॉयल्स की टीम राजस्थान में महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण परिवर्तन के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए खरीदे गए प्रत्येक टिकट के लिए 100 रुपये का योगदान भी करेंगे। इसके अलावा इस विशेष ‘ऑल-पिंक रॉयल्स जर्सी’ की बिक्री से होने वाली राशि सीधे आरआरएफ को इसके सामाजिक प्रभाव पहल का समर्थन करने के लिए जाएगी।
Women’s Day Special: किसी भी टीम द्वारा मैच में हर छक्के के लिए राजस्थान रॉयल्स और आरआरएफ सांभर क्षेत्र में छह घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा, ‘‘ ’पिंक प्रॉमिस’ के जरिये हम केवल लोगों पर ही नहीं बल्कि उनके परिवारों और समुदायों पर एक स्थायी प्रभाव पैदा करने का प्रयास करते हैं। पिछले साल हमने खुद देखा कि कैसे इस पहल ने जीवन को बदल दिया। ’’
राजस्थान रॉयल्स ने पिंक प्रॉमिस जर्सी लांच की, इसका उद्देश्य क्या है?
राजस्थान रॉयल्स ने ‘पिंक प्रॉमिस’ जर्सी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य महिलाओं के नेतृत्व वाली पहलों को बढ़ावा देना और सामाजिक प्रभाव को सशक्त बनाना है।
राजस्थान रॉयल्स द्वारा ‘औरत है तो भारत है’ अभियान क्या है?
यह एक विशेष अभियान फिल्म है जिसे राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन (आरआरएफ) ने महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण परिवर्तन को समर्थन देने के लिए लॉन्च किया है।
राजस्थान रॉयल्स ने पिंक प्रॉमिस जर्सी लांच की, इसकी बिक्री से मिलने वाली राशि का क्या होगा?
इस जर्सी की बिक्री से होने वाली पूरी राशि राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन (आरआरएफ) को जाएगी, जिससे उनके सामाजिक प्रभाव कार्यक्रमों को समर्थन मिलेगा।
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के मैच में टिकट खरीदने पर क्या विशेष योगदान होगा?
राजस्थान रॉयल्स टीम हर खरीदे गए टिकट के लिए 100 रुपये का योगदान महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण विकास कार्यों के लिए करेगी।