राजस्थान रॉयल्स-सनराइजर्स हैदराबाद स्कोर |

राजस्थान रॉयल्स-सनराइजर्स हैदराबाद स्कोर

राजस्थान रॉयल्स-सनराइजर्स हैदराबाद स्कोर

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 09:30 PM IST, Published Date : May 24, 2024/9:30 pm IST

चेन्नई, 24 मई (भाषा) राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर का स्कोर इस प्रकार रहा।

सनराइजर्स हैदराबाद:

ट्रेविस हेड का अश्विन बो संदीप 34

अभिषेक शर्मा का कोहलर-कैडमोर बो बोल्ट 12

राहुल त्रिपाठी का चहल बो बोल्ट 37

ऐडन मार्कराम का चहल बो बोल्ट 01

हेनरिक क्लासेन बो संदीप 50

नितीश कुमार रेड्डी का चहल बो आवेश 05

अब्दुल समद बो आवेश 00

शाहबाज अहमद का जुरेल बो आवेश 18

पैट कमिंस नाबाद 05

जयदेव उनादकट रन आउट 05

अतिरिक्त: 08

कुल:20 ओवर में नौ विकेट पर: 175 रन

विकेट पतन: 1-13, 2-55, 3-57, 4-99, 5-120, 6-120, 7-163, 8-170, 9-175

गेंदबाजी:

बोल्ट 4-0-45-3

अश्विन 4-0-43-0

संदीप 4-0-25-2

आवेश 4-0-27-3

चहल 4-0-34-0

जारी भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)