तीसरे टेस्ट से पहले राजकोट के SCA स्टेडियम का नाम बदला, अब निरंजन शाह स्टेडियम होगा नया नाम

राजकोट के एससीए स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम रखा जाएगा

  •  
  • Publish Date - February 6, 2024 / 02:41 PM IST,
    Updated On - February 6, 2024 / 03:07 PM IST

Rajkot SCA Stadium to be renamed as Niranjan Shah Stadium:  राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी और वरिष्ठ प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखा जाएगा।

एससीए की मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर खंडेरी स्थित स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम कर दिया जाएगा।

read more: Kondagaon: Mahtari Vandan Yojana के लिए महिलाओं में भारी उत्साह, पहले ही दिन में 8 हजार आवेदन जमा |

अपने पहले मैच की मेजबानी के 11 साल बाद स्टेडियम के नये नाम का अनावरण बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा किया जाएगा।

निरंजन ने 1960 के दशक के मध्य से 1970 के दशक के मध्य तक सौराष्ट्र के लिए 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। वह देश के सबसे वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासकों में से एक हैं और एससीए में लंबे समय से उनका प्रभाव जारी है।

उनके बेटे और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जयदेव शाह स्थानीय क्रिकेट शासी निकाय के मौजूदा अध्यक्ष हैं। जयदेव ने सौराष्ट्र की कप्तानी भी की और आईपीएल में खेला है।

read more:  Harda Pataka Factory Update: हरदा की पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, अब तक 11 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या…