नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) राजपुताना रॉयल्स ने चेरो आर्चर्स पर शूट-ऑफ में रोमांचक जीत के साथ अपना अजेय अभियान जारी रखा, जबकि काकतीय नाइट्स ने सोमवार को बारिश से प्रभावित तीरंदाजी प्रीमियर लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की।
माइटी मराठाज ने दिन की शुरुआत पृथ्वीराज योद्धाज़ पर 6-2 से जीत के साथ की, जिसके बाद नाइट्स ने चोला चीफ्स को चार सेटों के संघर्ष में 5-3 से हराया।
शाम के सबसे रोमांचक मुकाबले में रॉयल्स और चेरो आर्चर्स चार करीबी सेट (69-74, 77-74, 77-76, 74-77) के बाद 4-4 से बराबरी पर थे लेकिन रॉयल्स ने शूट-ऑफ में अपना धैर्य बनाए रखते हुए जीत दर्ज की।
भाषा आनन्द
आनन्द