रंधावा स्विस सीनियर में संयुक्त सातवें स्थान पर, जीव संयुक्त 20वें

रंधावा स्विस सीनियर में संयुक्त सातवें स्थान पर, जीव संयुक्त 20वें

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 01:29 PM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 01:29 PM IST

जिनेवा, 15 जुलाई ( भाषा ) भारत के ज्योति रंधावा लीजैंड टूर के स्विस सीनियर ओपन गोल्फ में संयुक्त सातवें स्थान पर रहे जबकि जीव मिल्खा सिंह संयुक्त 20वें स्थान पर रहे ।

स्वीडन के जारमो सेंडेलिन ने आखिरी दौर में 67 और कुल दस अंडर 200 के स्कोर के साथ खिताब जीता ।

पचास पार के खिलाड़ियों के लिये होने वाले इस टूर्नामेंट में रंधावा ने छह अंडर स्कोर करके शीर्ष दस में जगह बनाई । उन्होंने आखिरी दौर में तीन बर्डी लगाये और दो बोगी किये ।

भारत के जीव ने पांच बर्डी लगाये और तीन बोगी किये ।

भाषा मोना

मोना