राशिद खान ने बीती रात की एकल बढ़त गंवायी, मिगुएल ने जीता डीजीसी ओपन

राशिद खान ने बीती रात की एकल बढ़त गंवायी, मिगुएल ने जीता डीजीसी ओपन

  •  
  • Publish Date - March 19, 2023 / 09:06 PM IST,
    Updated On - March 19, 2023 / 09:06 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) भारत के प्रबल दावेदार गोल्फर राशिद खान बीती रात की एकल बढ़त गंवाकर रविवार को यहां दूसरे स्थान पर खिसक गये जबकि फिलीपींस के मिगुएल ताबुएना ने ‘द डीजीसी ओपन’ गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया।

यह मिगुएल का तीसरा एशियाई टूर खिताब है और 2018 के बाद यह पहली जीत है। उन्होंने छह शॉट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए खिताब जीता।

मिगुएल का कुल स्कोर 12 अंडर पार 276 (68-71-72-65) रहा जबकि राशिद का कुल स्कोर 11 अंडर 277 (67-70-68-72) रहा।

तीन भारतीय शीर्ष पांच में चल रहे थे लेकिन मिगुएल ने अंतिम दिन कोई गलती नहीं की।

अनुभवी चापचाई निराट ने एकल तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं दो बार के इंडियन ओपन विजेता एसएसपी चौरसिया चौथे स्थान पर रहे।

गगनजीत भुल्लर, ओम प्रकाश चौहान और हनी बेसोया संयुक्त छठे स्थान पर रहे।

भाषा नमिता मोना

मोना