राशिद खान ने खेला 61 का शानदार कार्ड, अर्जुन प्रसाद के पास बढ़त बरकरार

राशिद खान ने खेला 61 का शानदार कार्ड, अर्जुन प्रसाद के पास बढ़त बरकरार

राशिद खान ने खेला 61 का शानदार कार्ड, अर्जुन प्रसाद के पास बढ़त बरकरार
Modified Date: November 15, 2024 / 06:55 pm IST
Published Date: November 15, 2024 6:55 pm IST

जयपुर, 15 नवंबर (भाषा) दिल्ली के गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां जयपुर ओपन 2024 के तीसरे दौर में चार अंडर 66 का कार्ड खेलकर लगातार तीसरे दिन अपनी बढ़त बरकरार रखी।

पच्चीस साल के अर्जुन (62-64-66) का कुल स्कोर 18-अंडर 192 हो गया और उनके पास एक शॉट की बढ़त है।

इस बीच दो बार के अंतरराष्ट्रीय विजेता और राशिद खान नौ अंडर 61 का शानदार कार्ड खेल कर संयुक्त 12वें से तालिका में दूसरे पायदान पर आ गये हैं। दिल्ली के इस खिलाड़ी का कुल स्कोर 17 अंडर 191 (64-68-61) है।

 ⁠

दिल्ली के दो अन्य गोल्फर सचिन बैसोया (64) और क्षितिज नवीद कौल (65) 16-अंडर 194 के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में