घुटने की चोट के कारण रवि दहिया बिश्केक रैंकिंग सीरीज से हटे

घुटने की चोट के कारण रवि दहिया बिश्केक रैंकिंग सीरीज से हटे

  •  
  • Publish Date - June 4, 2023 / 12:09 PM IST,
    Updated On - June 4, 2023 / 12:09 PM IST

बिश्केक, चार जून (भाषा) ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया रविवार को यहां अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण बिश्केक रैंकिंग सीरीज कुश्ती प्रतियोगिता से हट गये।

दहिया को 61 किग्रा भार वर्ग के क्वालिफिकेशन राउंड में किर्गिस्तान के ताइरबेक ज़ुमाशबेक उलु से भिड़ना था।

पिछले साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 57 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद दहिया पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे।

भारत के सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य ने कहा,‘‘ उनका (दहिया) घुटना चोटिल हो गया है। ’’

इस बीच इसी भार वर्ग में पंकज ने जॉर्जिया के जियोर्गी गोनियाशविली पर 8-2 से पराजित करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना हमवतन अमन सहरावत से होगा।

भारत के एक अन्य पहलवान मुलायम यादव ने भी 70 किग्रा भार वर्ग के क्वालिफिकेशन राउंड में जीत दर्ज की। उन्होंने कजाकिस्तान के दोझान असेटोव को आसानी से 9-4 से हराया।

भारत ने अभी तक इस प्रतियोगिता में चार पदक जीते हैं। शनिवार को महिला पहलवानों में तीन पदक जीते जबकि एक पदक ग्रीको रोमन के पहले मनजीत ने जीता।

भाषा पंत

पंत