WPL 2023 : RCB की लगातार पांचवी हार, दिल्ली कैपिटल्स ने छह विकेट से रौंदा…
WPL 2023 : RCB की लगातार पांचवी हार : RCB's fifth consecutive defeat, Delhi Capitals crushed by six wickets.
Meg Lanning of Delhi Capitals celebrates the win during match two of the Womens Premier League between the Royal Challengers Bangalore and the Delhi Capitals held at the Brabourne Stadium, Mumbai on the 5th March 2023 Photo by: Ron Gaunt / SPORTZPICS for WPL
नई दिल्ली । महिला प्रीमियर लीग के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 150 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली ने 19.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह भी पढ़े : इन गुरू मंत्रों का प्रतिदिन करें जाप, कठिन से कठिन मार्गों पर मिलेगी सफलता
यह बैंगलोर टीम की लगातार पांचवीं हार है। टीम अब तक इस लीग में एक भी मैच नहीं जीत सकी है और अंक तालिका में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है। वहीं, दिल्ली की टीम की यह पांच मैचों से चौथी जीत थी। टीम एकमात्र मैच मुंबई के खिलाफ हारी थी। दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उसके आठ अंक हैं।
यह भी पढ़े : रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान, सुनकर हो गए फैंस हैरान…

Facebook



