​रीयाल मैड्रिड ने जिदान की जगह एंचेलोटी को कोच नियुक्त किया

​रीयाल मैड्रिड ने जिदान की जगह एंचेलोटी को कोच नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - June 2, 2021 / 05:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मैड्रिड, दो जून (एपी) ​रीयाल मैड्रिड ने जिनेदिन जिदान की जगह अनुभवी कोच कार्लो एंचेलोटी को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है।

इस तरह से पहले स्पेन के इस शीर्ष फुटबॉल क्लब ने किसी पूर्व खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपने के बजाय अनुभवी कोच पर भरोसा दिखाया है। उनकी जिम्मेदारी क्लब के इस सत्र के निराशाजनक ​अभियान को पटरी पर लाना होगा।

​रीयाल मैड्रिड इस सत्र में एक भी खिताब नहीं जीत पाया। यह पिछले एक दशक में पहला अवसर है जबकि टीम ने कोई ट्राफी नहीं जीती। इसके बाद जिदान ने पिछले सप्ताह अपना पद छोड़ दिया था।

उनकी जगह रॉल गोंजालेज को कोच बनाये जाने की अटकलें लगायी जा रही थी लेकिन ​रीयाल मैड्रिड के अध्यक्ष फ्लोरेनटिनो पेरेज ने इसके बजाय 2014 में टीम को यूरोपीय चैंपियनशिप का खिताब दिलाने वाले 61 वर्षीय एंचेलोटी पर भरोसा दिखाया।

वह इससे पहले 2013 से 2015 तक ​रीयाल मैड्रिड के कोच रहे और इस बीच टीम ने चार खिताब जीते थे।

एपी पंत

पंत