चोटिल डी जोरजी, फेरेरा की जगह रिकेल्टन और स्टब्स दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप टीम में

Ads

चोटिल डी जोरजी, फेरेरा की जगह रिकेल्टन और स्टब्स दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप टीम में

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 08:41 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 08:41 PM IST

जोहानिसबर्ग, 22 जनवरी (भाषा) रेयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में चोटिल टोनी डी जोरजी और डोनोवन फरेरा के स्थान पर शामिल किया गया है।

डी जोरजी को पिछले साल के अंत में भारत दौरे के दौरान दाहिने हैमस्ट्रिंग मांसपेशी में चोट लगी थी जबकि फरेरा मौजूदा एसए20 टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए।

दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दक्षिण अफ्रीका की तीन मैचों की घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से भी बाहर कर दिया गया है। पिछली बार की उपविजेता टीम दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी टूर्नामेंट से पहले डेविड मिलर की उपलब्धता को लेकर भी चिंता सता रही है।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने ‘एक्स’ पर बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘भारत के खिलाफ पिछले महीने वनडे श्रृंखला के दौरान लगी दाहिने हैमस्ट्रिंग की चोट से डी जोरजी की उम्मीदों के मुताबिक उबरने में नाकाम रहे हैं। वह आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। वह रिहैबिलिटेशन की लगातार जरूरत के चलते टी20 विश्व कप से भी बाहर रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ फरेरा को 17 जनवरी को जॉबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच एसए20 मुकाबले के दौरान बाईं ‘कॉलरबोन’ में फ्रैक्चर हुआ। उनकी जगह 15 सदस्यीय टीम में रेयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स को शामिल किया गया है।”

डेविड मिलर को भी एसए20 के नॉकआउट मुकाबलों से बाहर कर दिया गया है।

सीएसए ने कहा, ‘‘ मिलर को सोमवार (19 जनवरी) को पार्ल रॉयल्स की ओर से खेलते हुए ‘एडक्टर मसल’ में चोट लगी थी और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेंगे।”

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए मिलर के स्थान पर रुबिन हर्मन को टीम में शामिल किया गया है।

सीएसए ने स्पष्ट किया, ‘‘टी20 विश्व कप के लिए मिलर की उपलब्धता फिटनेस जांच के नतीजों पर निर्भर करेगी।”

भाषा आनन्द नमिता

नमिता