राइडर अनुष अग्रवाला का घोड़ा सर कैरामेलो रिटायर हुआ

राइडर अनुष अग्रवाला का घोड़ा सर कैरामेलो रिटायर हुआ

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 04:36 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 04:36 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) भारतीय घुड़सवार अनुष अग्रवाला ने बृहस्पतिवार को अपने घोड़े सर कैरामेलो के रिटायर होने की घोषणा की। अनुष ने इसी घोड़े के साथ पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया था और वह लंबे समय से उनके साथ था।

पच्चीस साल के अनुष ओलंपिक खेलों की ड्रेसेज स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करने वाले भारत के पहले राइडर हैं।

अनुष पेरिस में ग्रुप ई में नौवें स्थान पर रहे थे और पदक दौर में जगह नहीं बना पाए थे।

अनुष ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट में लिखा, ‘‘सर कैरामेलो आपका धन्यवाद क्योंकि आप मेरे लिए सिर्फ एक घोड़ा नहीं बल्कि मेरे साथी, मेरी ताकत और सबसे महत्वपूर्ण, मेरे मित्र हैं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘आपने मेरे ही नहीं बल्कि पूरे देश के सपनों का भार उठाया। आपके कारण मैं स्वयं पर भरोसा कर पाया। आपके कारण ओलंपिक में भारत का नाम हुआ। आपने असंख्य युवा घुड़सवारों में ओलंपिक की आग जलाई। हमेशा याद रखना कि आपने मेरे लिए सब कुछ बदल दिया। अब आराम करने, लुत्फ उठाने का समय आ गया है। रिटायरमेंट मुबारक हो कैरामेलो।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना