ऋषभ पंत को कोरोना के टीके का पहला डोज लगा

ऋषभ पंत को कोरोना के टीके का पहला डोज लगा

  •  
  • Publish Date - May 13, 2021 / 09:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई ( भाषा ) भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कोरोना के टीके का पहला डोज गुरूवार को लगवा लिया ।

भारत के इस 23 वर्षीय क्रिकेटर ने टीका लेते हुए अपनी तस्वीर ट्वीट की है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में हैं ।

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘टीके का पहला डोज लग गया । अगर आप टीका लगवाने के योग्य हैं तो देर मत कीजिये । जितनी जल्दी हम टीका लगवायेंगे, वायरस को हरा सकेंगे ।’’

इससे पहले कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने भी अलग अलग केंद्रों पर टीके का पहला डोज ले लिया । मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सबसे पहले मार्च में ही टीका लगवा लिया था ।

सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिये टीकाकरण शुरू कर दिया है ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द