ससेक्स की दूसरी टीम के साथ वापसी करेंगे रॉबिनसन

ससेक्स की दूसरी टीम के साथ वापसी करेंगे रॉबिनसन

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 08:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

ससेक्स, 15 जून ( भाषा ) इंग्लैंड के निलंबित तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन ससेक्स की दूसरी टीम के साथ मंगलवार को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे । काउंटी टीम ने यह घोषणा की ।

रॉबिनसन को 2012 . 13 के दौरान अपनी नस्लवादी टिप्पणियों के कारण निलंबन झेलना पड़ा था । उस समय वह 18 . 19 वर्ष के थे ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ जब वह इंग्लैंड के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने जा रहे थे , तब ये ट्वीट दोबारा चर्चा में आये । इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जांच पूरी होने तक उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था ।

रॉबिनसन पहले ही उन ट्वीट के लिये माफी मांग चुके हैं और उनके साथी खिलाड़ियों ने भी उनका समर्थन किया । कुछ ने हालांकि कहा कि निलंबन का ईसीबी का फैसला सही था ।

भाषा मोना

मोना