रोजर फेडरर ने जीता ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का पुरुष एकल ख़िताब

रोजर फेडरर ने जीता ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का पुरुष एकल ख़िताब

  •  
  • Publish Date - July 17, 2017 / 05:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने इतिहास रच दिया है। 35 साल के फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन को हराकर साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया है. ऑल इंग्लैंड क्लब में फेडरर की ये रिकार्ड आठवीं खिताबी जीत है. अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम और पहले विंबलडन खिताब के लिए उतरे मारिन की फेडरर के सामने एक नहीं चली. करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने के लिए फेडरर ने 2014 में जापान के क्वेरी निशिकोरी को हराकर अमेरिकी ओपन जीत चुके सिलिच को 6-3, 6-1, 6-4 से हराया. फेडरर ने इससे पहले 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009 और 2012 में यहां चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था. विंबलडन में आठ खिताब के अलावा फेडरर पांच बार आस्ट्रेलियन ओपन, एक बार फ्रेंच ओपन और पांच बार अमेरिकी ओपन खिताब जीत चुके हैं.