पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे रोहित व इशांत शर्मा, अन्य दो खिलाड़ियों के खेलने पर संदेह बरकरार: BCCI सूत्र

पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे रोहित व इशांत शर्मा, अन्य दो खिलाड़ियों के खेलने पर संदेह बरकरार: BCCI सूत्र

  •  
  • Publish Date - November 24, 2020 / 02:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली: भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे और उनका बचे हुए दो टेस्ट में खेलना भी संदिग्ध है क्योंकि बीसीसीआई को बताया गया कि दोनों को मैच फिट होने में करीब एक महीना लगेगा। दोनों इस समय बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटिशेन की प्रक्रिया में हैं, दोनों शुक्रवार से वनडे से शुरू हो रही सीमित ओवर की श्रृंखला से पहले ही बाहर हैं।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने नव निर्मित सिटी कोतवाली और कबीर नगर का किया लोकार्पण, सायबर संगवारी वाहनों को हरी झंडी दिखकर किया रवाना

उन्हें 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिये टेस्ट टीम में रखा गया था लेकिन कड़े पृथकवास नियमों ने उनकी उपलब्धता अनिश्चित बना दी है। बोर्ड के एक सूत्र ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘‘एनसीए ने एक रिपोर्ट दी है जिसमें कहा गया है कि रोहित और इशांत दोनों को मैच फिट होने के लिये तीन से चार हफ्ते लगेंगे। ’’ रोहित ने पिछले हफ्ते पीटीआई से बात करते हुए कहा था कि उनकी हैमस्ट्रिंग चोट अब ठीक है और वह मैच फिट होने के लिये एनसीए में केवल अपनी ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ ट्रेनिंग पर ध्यान दे रहे हैं।

Read More: जल्द जारी होगी निगम मंडलों की दूसरी सूची, 28 नवंबर को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया लेंगे कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक

वहीं दूसरी ओर इशांत ‘साइड स्ट्रेन’ से उबर रहे हैं। सूत्र ने कहा, ‘‘अगर वे अब भी यात्रा करते हैं तो उनके लिये पृथकवास नियम कड़े होंगे क्योंकि वे व्यावसायिक फ्लाइट से यात्रा करेंगे। कड़े पृथकवास का मतलब है कि उन्हें पूरी टीम की तरह इन पृथकवास के 14 दिनों में ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं होगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये अब सिर्फ क्रिकेट आस्ट्रेलिया ही सरकार को मना सकता है और उन्हें पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग करने की अनुमति दे सकता है। ’’

Read More: शिवसेना का बड़ा बयान- पहले ‘लव जिहाद’ को कानूनी तरीके से परिभाषित करना होगा, भाजपा शासित राज्यों ने योजना बनाई है योजना

पता चला है कि श्रेयस अय्यर को रोहित के कवर के तौर पर रूकने के लिये कहा जा सकता है जो सीमित ओवर की टीम का हिस्सा हैं। भारतीय टीम इस महीने के शुरू में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलकर विशेष विमान से यहां पहुंची है जिसे पृथकवास में ट्रेनिंग करने की अनुमति दी गयी थी। राष्ट्रीय कोच रवि शास्त्री ने रविवार को कहा था कि ये दोनों क्रिकेटर टेस्ट श्रृंखला में तभी भाग ले सकते हैं जब वे इस हफ्ते के अंदर आस्ट्रेलिया के लिये फ्लाइट पकड़ें।

Read More: पुलिस प्रशासन की खुली पोल, थाना परिसर में किसान हुआ उठाईगिरी का शिकार, बाइक की डिक्की से 1 लाख रुपए पार

उन्होंने कहा था, ‘‘अगर आपको टेस्ट श्रृंखला या लाल-गेंद के क्रिकेट से खेलना है तो आपको अगले तीन या चार दिन में फ्लाइट पकड़नी होगी। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो यह काफी मुश्किल होने वाला है। ’’ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का शुरूआती दिन-रात्रि टेस्ट एडीलेड में खेला जायेगा जिसके बाद मेलबर्न, सिडनी और ब्रिसबेन में मैच खेले जायेंगे। पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली के बिना होगी जो अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये स्वदेश लौट आयेंगे। भारतीय टीम ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया से श्रृंखला 2-1 से जीती थी।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने किया जवाहर बाजार व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण, 23 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से दिया गया नया स्वरूप