Rohit Virat Retirement News: वनडे से रोहित शर्मा-विराट कोहली का रिटायरमेंट कन्फर्म? Image Source: BCCI
नई दिल्ली: Rohit Virat Retirement News एशिया कप शुरू होने में अब सिर्फ एक महीने का समय बाकि है, जिसके लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि इससे पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी का हिस्सा बनेंगे। लेकिन दूसरी ओर विश्वकप 2027 के लिए भारतीय खिलाड़ियों के नाम को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा, क्योंकि दोनों की उम्र 40 के करीब है। बता दें कि फिलहाल रोहित शर्मा भारतीय वनडे टीम के कप्तान हैं।
Rohit Virat Retirement News हालांकि चर्चा ये भी हो रही है कि आगामी दिनों में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में रोहित और कोहली को मौका दिया जाएगा, लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि ये सीरीज दोनों के लिए आखिरी दौरा होगा। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के फेयरबेल को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। लेकिन इसी बीच फेयरवेल को लेकर कुछ समय पहले दिया गया कोच गौतम गंभीर का एक बयान भी काफी वायरल हो रहा है।
5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में खिलाड़ियों के फेयरवेल को लेकर बड़ा बयान दिया था। जब गंभीर से पूछा गया था कि अब आप कोच हैं तो क्या आप ये तय करेंगे की आपके सामने कोहली और रोहित को अच्छा फेयरवेल मिले? इसपर गंभीर ने कहा था कि कोई भी खिलाड़ी वो चाहे जिस खेल का हो वो फेयरवेल के लिए नहीं खेलता है। हमें खिलाड़ियों के योगदान को याद रखना चाहिए की उन्होंने देश के लिए क्या किया है। फेयरवेल मिले या नहीं ये कोई मायने नहीं रखता है। गंभीर ने कहा कि देश से जो प्यार मिलता है उससे बड़ा फेयरवेल क्या हो सकता है।
बता दें कि इंग्लैंड सीरीज पर रवाना होने से पहले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। चर्चा है की भारतीय टीम को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मुकाबले भी खेलने हैं, जिसमें रोहित शर्मा खेलते नजर आ सकते हैं। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रोहित शर्मा से जुड़ा एक ऐसा पोस्टर जारी किया, जिसने भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच हलचल मचा दी। यह पोस्टर आईसीसी ने 2026 में भारत-इंग्लैंड के बीच इंग्लिश जमीन पर होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज को लेकर जारी किया था। इस पोस्टर में रोहित शर्मा के अलावा हैरी ब्रूक की भी तस्वीर थी। रोहित जहां भारत की वनडे टीम के कप्तान हैं, वहीं ब्रूक व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड की कप्तानी करते हैं।