रोमा और मिलान ने 1-1 से ड्रॉ खेला

रोमा और मिलान ने 1-1 से ड्रॉ खेला

  •  
  • Publish Date - April 30, 2023 / 12:49 PM IST,
    Updated On - April 30, 2023 / 12:49 PM IST

मिलान, 30 अप्रैल (एपी) रोमा और एसी मिलान ने इंजरी टाइम में गोल दागते हुए शनिवार को यहां सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ खेला।

इस ड्रॉ से दोनों टीम के बीच चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ रोमांचक हो गई है।

ट्रैमी अब्राहम ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के चौथे मिनट में जब गोल दागा तो उन्हें लगा होगा कि उन्होंने रोमा की जीत सुनिश्चित कर दी है लेकिन तीन मिनट बाद एलेक्सिस सेलेमेकर्स ने एसी मिलान को बराबरी दिला दी।

मिलान और रोमा दोनों के 32 मैच मैच में समान 57 अंक हैं। दोनों टीम के बीच सत्र का पहला मैच भी जनवरी में 2-2 से ड्रॉ रहा था जबकि दोनों का गोल अंतर भी समान है। ऐसे में सत्र में रोमा से आठ गोल अधिक करने के कारण मिलान की टीम चौथे नंबर पर है।

शीर्ष चार टीम चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई करेंगी।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द