रोनाल्डो के गोल से मैनचेस्टर युनाइटेड जीता

रोनाल्डो के गोल से मैनचेस्टर युनाइटेड जीता

  •  
  • Publish Date - September 30, 2021 / 01:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

Ronaldo’s goal won Manchester United : मैनचेस्टर, 30 सितंबर ( एपी ) पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर युनाइटेड में वापसी के बाद चैम्पियंस लीग में विजयी गोल किया और जीत का जश्न जर्सी उतारकर दर्शकों के अभिवादन का जवाब देते हुए मनाया ।

चैम्पियंस लीग में 178वां मैच खेल रहे रोनाल्डो ने स्टॉपेज टाइम के पांचवें मिनट में गोल दागा । उनके इस गोल की मदद से युनाइटेड ने विलारीयाल को 2 . 1 से हराया ।

इस मैच को देखने के लिये महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट भी स्टेडियम में थे जो लाल और सफेद रंग का युनाइटेड का स्कार्फ गले में डालकर बैठे थे ।

युवेंटस से दूसरी बार युनाइटेड में आये रोनाल्डो का यह पांच मैचों में पांचवां गोल था । यह चैम्पियंस लीग में उनका 136वां गोल था जो एक रिकॉर्ड है ।

युनाइटेड ने ग्रुप एफ में स्विटजरलैंड की टीम यंग ब्वायज के खिलाफ 1 . 2 से हार के साथ आगाज किया था ।

एपी

मोना

मोना