रूबी तोमर और ऐश्वर्य तोमर चयन ट्रायल्स में जीते

रूबी तोमर और ऐश्वर्य तोमर चयन ट्रायल्स में जीते

  •  
  • Publish Date - August 26, 2022 / 08:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) पंजाब की रूबी तोमर ने शुक्रवार को यहां महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी6 राष्ट्रीय निशानेबाजी चयन ट्रायल में जीत दर्ज की जबकि ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने भोपाल में पुरूषों के 10 मीटर एयर राइफल टी5 ट्रायल जीता।

रूबी ने अपने ही राज्य की सिमरनजीत कौर बरार पर 24-23 की रोमांचक जीत दर्ज की। वह पहले दौर में 578 अंक से चौथे स्थान पर रहकर अगले दौर के लिये क्वालीफाई किया जबकि सिमरनजीत 577 अंक से पांचवें स्थान पर थीं।

शीर्ष आठ सेमीफाइनल चरण में सिमरनजीत ने पहले सेमीफाइनल में 13 हिट से जबकि रूबी दूसरे सेमीफाइनल में 11 हिट से फाइनल के लिये क्वालीफाई किया।

अभिद्न्या अशोक पाटिल और सुरभि पाठक ने भी पदक दौड़ में जगह बनायी। अभिदन्या ने फाइनल में 15 हिट से कांस्य पदक जीता।

भोपाल में ऐश्वर्य तोमर ने टी5 पुरूष 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में दबदबा बनाते हुए नौसेना के नीरज कुमार को 17-5 से हराया। नीरज 264.1 अंक के स्कोर से शीर्ष आठ चरण में शीर्ष पर थे जबकि ऐश्वर्य 262.5 अंक से दूसरे स्थान पर थे।

60 शॉट के क्वालीफिकेशन में ऐश्वर्य 630.9 अंक से 393 निशानेबाजों में शीर्ष स्थान पर रहे।

मध्य प्रदेश की आशी चौकसी ने महिला और जूनियर महिला 50 मीटर राइफल प्रोन टी5 ट्रायल्स दोनों में जीत हासिल की।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द