रूड ने सिटसिपास को हराकर बार्सीलोना ओपन जीता

रूड ने सिटसिपास को हराकर बार्सीलोना ओपन जीता

  •  
  • Publish Date - April 22, 2024 / 11:37 AM IST,
    Updated On - April 22, 2024 / 11:37 AM IST

बार्सीलोना, 22 अप्रैल (एपी) नॉर्वे के कैस्पर रूड ने स्टेफानोस सिटसिपास से मोंटे कार्लो मास्टर्स फाइनल में मिली पिछली हार का बदला चुकता करते हुए बार्सीलोना ओपन टेनिस फाइनल में सीधे सेटों में हरा दिया ।

रूड ने 7 . 5, 6 . 3 से जीत दर्ज करके सत्र का पहला खिताब अपने नाम किया । वह इस साल तीन अन्य फाइनल हार चुके हैं । यह उनके कैरियर का 11वां खिताब और क्लेकोर्ट पर दसवां खिताब है । पिछली बार उन्होंने अप्रैल 2023 में एस्टोरिल में खिताब जीता था ।

पिछले साल फ्रेंच ओपन में उपविजेता रहे रूड की नजरें अब रोलां गैरो पर खिताबी जीत दर्ज करने पर लगी है ।

एपी मोना

मोना