सबालेंका ने फ्रेंच ओपन मुकाबले के बाद टिप्पणी के लिए गॉफ से माफी मांगी

सबालेंका ने फ्रेंच ओपन मुकाबले के बाद टिप्पणी के लिए गॉफ से माफी मांगी

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 03:52 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 03:52 PM IST

बर्लिन, 17 जून (एपी) एरिना सबालेंका ने कहा कि उन्होंने कोको गॉफ को पत्र लिखकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में अपनी अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी से हारने के बाद की गई ‘गैर पेशेवर’ टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है।

यूरोस्पोर्ट जर्मनी से बात करते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका ने कहा कि इस महीने रोलां गैरो पर उनके खिलाफ गॉफ की 6-7, 6-2, 6-4 की जीत के बाद उनकी टिप्पणी एक गलती थी।

पेरिस में मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सबालेंका ने सुझाव दिया था कि यह परिणाम गॉफ के प्रदर्शन की तुलना में उनकी अपनी गलतियों के कारण अधिक था।

सबालेंका ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए पूरी तरह से गैर पेशेवर था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपनी भावनाओं को खुद पर हावी होने दिया। उस समय मैंने जो कुछ भी कहा उसके लिए मुझे बहुत खेद है। आप जानते हैं कि हम सभी गलतियां करते हैं। मैं भी एक इंसान हू जो अब भी जीवन में सीख रहा है। मुझे लगता है कि हम सभी के पास ऐसे दिन होते हैं जब हम नियंत्रण खो देते हैं। लेकिन मैं यह भी कहना चाहती हूं कि मैंने कोको को बाद में लिखा था – तुरंत नहीं, लेकिन हाल ही में।’’

सबालेंका ने 37 विनर्स लगाए थे लेकिन गॉफ की 30 सहज गलतियों की तुलना में 70 सहज गलतियां की।

एपी

सुधीर पंत

पंत