साइ अकुला, ग्रीष्मा डोनटारा रोलरस्केटिंग में पांचवें और छठे स्थान पर

साइ अकुला, ग्रीष्मा डोनटारा रोलरस्केटिंग में पांचवें और छठे स्थान पर

  •  
  • Publish Date - October 7, 2023 / 11:55 AM IST,
    Updated On - October 7, 2023 / 11:55 AM IST

हांगझोउ, सात अक्टूबर ( भाषा ) भारतीय स्केटर्स साइ समिता अकुला और ग्रीष्मा डोनटारा एशियाई खेलों में महिलाओं की कलात्मक एकल फ्री स्केटिंग में क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर रही ।

साइ एक समय 32 . 69 अंक से आगे चल रही थी लेकिन 49 . 64 अंक पर उनका अभियान खत्म हुआ । ग्रीष्मा का भी यकी स्कोर था ।

चीनी ताइपै की सियाओ चिंग हुंग को स्वर्ण और चिह जु चांग को कांस्य पदक मिला जबकि जापान की मिकी फुजीकुरा ने रजत पदक जीता ।

महिलाओं की 3000 मीटर रिले में भारत ने कांस्य पदक जीता था जबकि पुरूषों की 3000 मीटर रिले में तीसरा स्थान हासिल किया था ।

भाषा मोना

मोना