साइ ने निशानेबाजों द्वारा बायो-बबल के उल्लंघन पर एनआरएआई से रिपोर्ट मांगी

साइ ने निशानेबाजों द्वारा बायो-बबल के उल्लंघन पर एनआरएआई से रिपोर्ट मांगी

  •  
  • Publish Date - March 20, 2021 / 03:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने आईएसएसएफ विश्व कप के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किये जाने पर शनिवार को चिंता व्यक्त की जिसमें कुछ अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजों पर भी बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) को तोड़ कर ’शहर में बाहर निकलने’ का आरोप लगा है।

यहां कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में 19 से 29 मार्च तक जारी टूर्नामेंट में कोविड-19 पॉजिटिव के तीन मामले मिलने के बाद हडकंप मच गया। इसमें दो मामले भारतीय दल से जुड़े है।

साइ ने इस मामले में एनआरएआई (भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ) से रिपोर्ट की मांग की है।

साइ के मुताबिक, ‘‘ भारतीय खेल प्राधिकरण को पता चला है कि दिल्ली में चल रहे निशानेबाजी विश्व कप के दौरान मानक परिचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का खेल से जुड़े होटल में पालन नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शहर के सार्वजनिक स्थानों पर भी गये जिससे बायो-बबल का उल्लंघन हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ साइ ने इस बारे में एनआरएआई को लिखा है और महासंघ से रिपोर्ट मांगी है।’’

कोविड पॉजिटिव आये तीनों निशानेबाज टीम होटल में पृथकवास में हैं । उनके साथ कमरा साझा कर रहे निशानेबाजों को भी कोरोना जांच के बाद पृथकवास पर रखा गया है । उनकी जांच रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आई है ।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

ताजा खबर