सरबजोत सिंह ने निशानेबाजी विश्व कप में जीता स्वर्ण पदक, वरूण तोमर ने अपने नाम किया कांस्य पदक

Sarabjot Singh won gold medal : भारत के सरबजोत सिंह ने आईएसएसएफ पिस्टल राइफल विश्व कप में पुरूषों के एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर

  •  
  • Publish Date - March 22, 2023 / 02:40 PM IST,
    Updated On - March 22, 2023 / 02:45 PM IST

भोपाल : Sarabjot Singh won gold medal : भारत के सरबजोत सिंह ने आईएसएसएफ पिस्टल राइफल विश्व कप में पुरूषों के एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के पदकों का खाता खोला। भारत के वरूण तोमर को भी कांस्य पदक मिला।

यह भी पढ़ें : ‘पागल को बाहर निकालो’… कहकर गुंडों से भक्त की कराई पिटाई, वीडियो सामने आते ही करौली बाबा की खुली पोल 

Sarabjot Singh won gold medal :  दो साल पहले टीम और मिश्रित टीम वर्ग में जूनियर विश्व चैम्पियन रहे सरबजोत ने अजरबैजान के रूस्लान लुनेव को 16 . 0 से हराया। उन्होंने इससे पहले क्वालीफाइंग दौर में 585 अंक बनाये थे।

यह भी पढ़ें : India vs Australia 3rd ODI Live Score : ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, हार्दिक ने ट्रैविस हेड को भेजा पवेलियन, जानें लेटेस्ट स्कोर 

Sarabjot Singh won gold medal :  सरबजोत ने क्वालीफिकेशन सीरिज में 98, 97, 99, 97, 97, 97 का स्कोर किया । चीन के लियु जिनयाओ दूसरे स्थान पर रहे ।रैंकिंग या एलिमिनेशन दौर में सरबजोत ने 253 . 2 और रूस्लान ने 251 . 9 अंक बनाये । वरूण 250 . 3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें