एयर पिस्टल ट्रायल्स के दूसरे दिन जीते सरबजोत और सुरूचि

एयर पिस्टल ट्रायल्स के दूसरे दिन जीते सरबजोत और सुरूचि

  •  
  • Publish Date - March 1, 2024 / 07:13 PM IST,
    Updated On - March 1, 2024 / 07:13 PM IST

भोपाल, एक मार्च (भाषा) पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके निशानेबाज सरबजोत और उनके हरियाणा राज्य की साथी सुरूचि ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय राइफल/पिस्टल चयन ट्रायल तीन एवं चार के अंतिम दिन क्रमश: पुरुष और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टी4 ट्रायल्स जीत लिये।

सरबजोत ने 244.8 अंक से फाइनल में नौसेना के कुणाल राणा (243.9) की चुनौती पस्त की।

सेना के ओलंपियन गुरप्रीत सिंह ने 222.6 से तीसरा स्थान हासिल किया।

महिलाओं की स्पर्धा में हरियाणा की निशानेबाजों ने क्लीन स्वीप किया जिसमें सुरूचि, सुरभि राव और एशियाई खेलों की चैम्पियन पलक ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किये।

खेलो इंडिया युवा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली सुरूचि ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में सुरभि (240.3 अंक) को पछाड़ते हुए 242.8 अंक से पहला स्थान हासिल किया। पलक ने 218.7 अंक से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द