सरफराज अहमद को मिली अभद्र भाषा के इस्तेमाल की सजा, PCB ने लगाया जुर्माना

सरफराज अहमद को मिली अभद्र भाषा के इस्तेमाल की सजा, PCB ने लगाया जुर्माना

  •  
  • Publish Date - November 8, 2020 / 09:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

कराची, आठ नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद पर कायदे-आजम ट्रॉफी मैच के दौरान ‘अनुचित भाषा’ का उपयोग करने पर मैच फीस का 35 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

पढ़ें- मिलिंद सोमन ने गोवा में की थी ‘न्यूड रनिंग’, अब दर्ज किया गया केस

पाकिस्तान की इस घरेलू प्रतियोगिता में सिंध प्रथम एकादश की कप्तानी कर रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शनिवार को मैच के दौरान अनुचित भाषा के उपयोग करने का जुर्म स्वीकार कर लिया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘सरफराज ने दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले के खिलाफ बार-बार अनुचित टिप्पणी की ।’’

पढ़ें- सोनू सूद ने कराई ढाई साल के मासूम बच्चे की न्यूरोसर्जरी, बच्चे को म…

विज्ञप्ति के मुताबिक 33 साल के इस खिलाड़ी के खिलाफ मैदानी अंपायरों ने शिकायत की जिसके बाद उन पर मैच फीस का 35 प्रतिशत जुर्माना लगा।