सात्विक-चिराग की जोड़ी डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में

सात्विक-चिराग की जोड़ी डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 08:37 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 08:37 PM IST

ओडेन्से (डेनमार्क), 17 अक्टूबर (भाषा) भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार पुरुष युगल जोड़ी ने शुक्रवार को यहां सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में इंडोनेशिया के मुहम्मद रियान अर्दियांतो और रहमत हिदायत को हराकर डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग की जोड़ी ने 65 मिनट तक चले कड़े क्वार्टर फाइनल में गैर-वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-15, 18-21, 21-16 से हराया।

भारतीय जोड़ी अब चीन के चेन बो यांग और यी लियू की आठवीं वरीय जोड़ी तथा जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी के बीच होने वाले एक अन्य क्वार्टर फाइनल के विजेता से भिड़ेगी।

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने अपने शुरुआती दो दौर में स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमली और मैथ्यू ग्रिमली तथा चीनी ताइपे के ली झे-हुई और यांग पो-ह्सुआन की जोड़ी को हराया था।

लक्ष्य सेन पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस के सातवें वरीय एलेक्स लेनियर से भिड़ेंगे।

भाषा नमिता

नमिता