India vs England: इतने रन पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी, यहां देखिए पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का स्कोर

fifth Test between India and England: भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार जबकि जसप्रीत बुमराह ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिये।

  •  
  • Publish Date - July 3, 2022 / 07:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

fifth Test between India and England

fifth Test between India and England: बर्मिंघम, 3 जुलाई। जॉनी बेयरस्टो की 106 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरे सत्र में पहली पारी में 284 रन बनाये। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाये थे जिससे उसे 132 रन की बढ़त मिली।

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार जबकि जसप्रीत बुमराह ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिये।

read more: कोविड-19 जांच में नेगेटिव आने के बाद रोहित पृथकवास से बाहर निकले

भारत पहली पारी : 416 रन

इंग्लैंड पहली पारी:

एलेक्स लीस बो बुमराह 06

जैक क्रॉउली का गिल बो बुमराह 09

ओली पोप का अय्यर बो बुमराह 10

जो रूट का पंत बो सिराज 31

जॉनी बेयरस्टो का कोहली बो शमी 106

जैक लीच का पंत बो शमी 00

बेन स्टोक्स का बुमराह बो शारदुल 25

सैम बिलिंग्स बो सिराज 36

स्टुअर्ट ब्रॉड का पंत बो सिराज 01

मैथ्यू पोट्स का अय्यर बो सिराज 19

जेम्स एंडरसन नाबाद 06

अतिरिक्त: (बाई: 16 , लेग बाई:05, नोबॉल: 13, वाइड: 01) 35

कुल योग: ( 61.3 ओवर में सभी आउट) 284 रन

विकेट पतन: 1-16, 2-27, 3-44, 4-78, 5-83, 6-149, 7-241 , 8-248, 9-267

read more: इंग्लैंड की पहली पारी 284 रन पर सिमटी

गेंदबाजी:

बुमराह 19-3-68-3

शमी 22-4-78-2

सिराज 11.3-2-66-4

शारदुल 7-0-48-1

जडेजा 2-0-3-0