सेंथिलकुमार बैच ओपन स्क्वाश फाइनल में पहुंचे

सेंथिलकुमार बैच ओपन स्क्वाश फाइनल में पहुंचे

सेंथिलकुमार बैच ओपन स्क्वाश फाइनल में पहुंचे
Modified Date: April 28, 2024 / 01:04 pm IST
Published Date: April 28, 2024 1:04 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय चैंपियन वेलावन सेंथिलकुमार ने हांगकांग के एंडीज लिंग को हराकर पेरिस में बैच ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

विश्व रैंकिंग में 58वें स्थान पर मौजूद सेंथिलकुमार ने शनिवार रात को सेमीफाइनल मैच 22 मिनट में 11-2, 11-1, 11-6 से जीता।

इस 12,000 डॉलर के पीएसए चैलेंजर टूर स्पर्धा में खिताब के लिए अब भारतीय खिलाड़ी का मुकाबला फ्रांस के मेल्विल स्कियानिमेनिको से होगा।

सेंथिलकुमार ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल मैच में चेक गणराज्य के जैकब सोलनिकी को 37 मिनट में 11-5, 11-6, 11-2 से हराया था।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

लेखक के बारे में