सीरि ए : रोमा ने सासुओलो से ड्रॉ खेला

सीरि ए : रोमा ने सासुओलो से ड्रॉ खेला

  •  
  • Publish Date - November 10, 2022 / 11:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

रोम, 10 नवंबर (एपी) इंग्लैंड की विश्व कप टीम में जगह बनाने को आतुर टैमी अब्राहम के सीरि ए फुटबॉल में पहले गोल की मदद से रोमा ने सासुओलो से 1 . 1 से ड्रॉ खेला ।

अब्राहम ने 80वें मिनट में गोल किया लेकिन पांच मिनटबाद जियांलुका मंचिनी ने विरोधी टीम के लिये बराबरी का गोल दाग दिया ।

वहीं अन्य मैचों में अटलांटा को सीरि बी चैम्पियन लेक्के ने 2 . 1 से हराया । अब अटलांटा का सामना इंटर मिलान से होगा ।

एपी मोना

मोना