शाहीन अफरीदी ने आईएल टी20 फ्रेंचाइजी डेजर्स वाइपर्स से तीन साल का करार किया

शाहीन अफरीदी ने आईएल टी20 फ्रेंचाइजी डेजर्स वाइपर्स से तीन साल का करार किया

  •  
  • Publish Date - August 14, 2023 / 06:29 PM IST,
    Updated On - August 14, 2023 / 06:29 PM IST

दुबई, 14 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के स्टार बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने संयुक्त अरब अमीरात की आईएल टी20 (अंतरराष्ट्रीय लीग टी20) के दूसरे चरण के लिए डेजर्ट वाइपर्स फ्रेंचाइजी से तीन साल के करार पर हस्ताक्षर किये।

इससे वह अगले साल जनवरी में खेली जाने वाली लीग में खेलने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन जायेंगे।

अफरीदी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं डेजर्ट वाइपर्स से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। मैं जानता हूं कि यूएई में काफी पाकिस्तानी खेल प्रेमी हैं और मुझे उम्मीद है कि वे आगामी आईएल टी20 में हमारी टीम का समर्थन करेंगे। ’’

आईएल टी20 का अगला सत्र 13 जनवरी से शुरु होगा और अफरीदी आस्ट्रेलिया से लौटने के बाद टीम से जुड़ सकते हैं।

वाइपर्स ने पिछले साल पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों से करार की कोशिश की लेकिन उनके प्रयास विफल रहे।

पिछले साल वाइपर्स ने आजम खान से करार किया था जिससे वह इस लीग में खेलने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन जाते लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें इसके लिए अनापत्ति पत्र नहीं दिया।

बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन जका अशरफ ने हालांकि खिलाड़ियों को विभिन्न टी20 लीग में खेलने की अनुमति दे दी है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द