शाल्के निचली लीग में खिसका, बायर्न ने बुंदेसलीगा में 10 अंक की बढ़त बनाई

शाल्के निचली लीग में खिसका, बायर्न ने बुंदेसलीगा में 10 अंक की बढ़त बनाई

  •  
  • Publish Date - April 21, 2021 / 09:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

बर्लिन, 21 अप्रैल (एपी) शाल्के का लचर प्रदर्शन जारी रहा और टीम आर्मीनिया बेलफेल्ड के खिलाफ 0-1 की शिकस्त के साथ बंदेसलीगा से निचली फुटबॉल लीग में खिसक गई जबकि बायर्न म्यूनिख ने एक और खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

दूसरे स्थान पर चल रही लेपजिग की कोलोन में 1-2 की उलटफेर भरी हार के बाद बायर्न रिकॉर्ड में सुधार करने वाला लगातार नौवां बुंदेसलीगा खिताब जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है।

बायर्न म्यूनिख ने इस बीच बायर्न लेवरकुसेन पर 2-0 की जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर 10 अंक की बढ़त बना ली है। टीम के 30 मैचों में 71 अंक हैं जबकि दूसरे स्थान प चल रहे लेपजिग के इतने ही मैचों में 61 अंक हैं।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द