शान मसूद ने सबसे तेज दोहरे शतक का इंजमाम का रिकॉर्ड तोड़ा

शान मसूद ने सबसे तेज दोहरे शतक का इंजमाम का रिकॉर्ड तोड़ा

शान मसूद ने सबसे तेज दोहरे शतक का इंजमाम का रिकॉर्ड तोड़ा
Modified Date: December 29, 2025 / 11:24 am IST
Published Date: December 29, 2025 11:24 am IST

कराची, 29 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने 177 गेंद पर दोहरा शतक पूरा करके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज के सबसे तेज दोहरे शतक का नया रिकॉर्ड बनाया।

मसूद ने दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक के तीन दशक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा।

मसूद ने प्रेसिडेंट्स कप विभागीय टूर्नामेंट के पहले दिन सुइ नॉर्दर्न गैस की तरफ से खेलते हुए सहार एसोसिएट्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।

 ⁠

इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान इंजमाम के नाम था, जिन्होंने 1992 में इंग्लैंड के दौरे के एक मैच में 188 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था।

रविवार को मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मसूद 185 गेंदों पर 212 रन बनाकर नाबाद थे।

पाकिस्तान की धरती पर सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड अब भी भारत के वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने 2006 में लाहौर टेस्ट में 182 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया था।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में