नई दिल्ली। Shane Warne passed away : गेदों से जादू दिखाने वाले महान स्पिनर शेन वॉर्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। निधन से खेल जगत में शोक है। दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न की काबालियत दुनिया हमेशा याद रखेगी। महान खिलाड़ी मैदान के अंदर जो कमाल किया उसे नहीं भुलाया जा सकता, वहीं उनके मैदान के बाहर यानी निजी जिंदगी की बात करें तो वे हमेशा विवादों में रहे।
यह भी पढ़ें: अब पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए नहीं लगाना होगा थाने के चक्कर, 7 दिन के भीतर हो जाएगा पुलिस वेरिफिकेशन
जितने लोगों ने शेन वॉर्न के किस्से सुने हैरान रह गए। दरअसल हम बात कर रहे हैं उनके किताब में जो खुलासे हुए वो बेहद चौंकाने वाले थे। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियन पत्रकार पॉल बैरी ने तो ऑस्ट्रेलिया के इस महान क्रिकेटर की रंगमिजाजी और बिंदास लाइफ पर पूरी किताब ही लिख डाली थी। इस किताब में उनका दावा था कि वॉर्न ने 1000 महिलाओं के साथ संबंध बनाए।
यह भी पढ़ें: वन विभाग के SDO पर अपनी पत्नी का Facebook अकाउंट हैक करने का आरोप, दर्ज हुआ IT के तहत मामला
Shane Warne passed away : ऑस्ट्रेलिया के सबसे फाइन लेखकों में शामिल बैरी ने 2006 में आई अपनी किताब ‘स्पून आउट’ में लिखा था, ‘शेन वॉर्न ने 1000 महिलाओं से संबंध बनाए। हालांकि, वह सिर्फ 5 बार ही पकड़े गए।’ उन्होंने शेन वॉर्न के एक करीबी (नाम का उल्लेख नहीं है) के हवाले से दावा किया था कि वॉर्न के मित्र ने उनसे बताया कि महान स्पिनर 1000 महिलाओं के साथ सो चुका है, लेकिन 5 मौके पर ही पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी में संविदा कर्मचारी, आदेशों की प्रतियां जलाकर किया विरोध
बैरी ने अपनी किताब में यह भी दावा किया कि एक बार वॉर्न को 3 महिलाओं को सेक्स ऑफर करने के आरोप में निकाल दिया गया था। बैरी के इन दावों के बारे में जब शेन वॉर्न के भाई और मैनेजर जेसन ने कहा था, ‘नहीं सोचा था किताब में कुछ नया होगा।’ उनका मतलब था कि ऐसा नया, जो खुद उन्हें भी पता नहीं होगा। इसे हालांकि वॉर्न ने कभी सच नहीं माना। इस बारे में शेन वॉर्न ने ‘टेलीग्राफ’ से कहा था, ‘यह चौंका देने वाला रिकॉर्ड व्यापक नहीं है। पॉल की किताब को लेकर मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि इसमें बहुत सारी गलतियां हैं, जिसमें 1000 महिलाओं वाली बात भी शामिल है।’
यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने चुनाव से पहले ठोका ताल, कहा- हम तो हैं योद्धा
बता दें कि शेन वॉर्न का ब्रिटिश एक्ट्रेस लिज हर्ले और प्लेबॉय मॉडल एमिली स्कॉट सहित तमाम महिलाओं के साथ अफेयर्स रहे। वहीं लगातार विवादों से भी नाता रहा है। वहीं उनका कनेक्शन पोर्न स्टार्स के साथ होने की लगातार खबरें सामने आती रही हैं।
यह भी पढ़ें: पहले के मुकाबले अब घर पर रख सकेंगे 4 गुना अधिक शराब, 1 अप्रैल से लागू होगी नई आबकारी नीति