ब्यूनस आयर्स, तीन अप्रैल (भाषा) भारत के वरुण तोमर और रविंदर सिंह बृहस्पतिवार को यहां सत्र के पहले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर रहे।
दोनों ने क्वालीफिकेशन में 580 के समान स्कोर के साथ सातवें और आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। रविंदर 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में अधिक निशाने लगाने के कारण एक स्थान आगे रहे।
हालांकि दोनों, विशेषकर रविंदर आठ पुरुषों के 24 शॉट के फाइनल के शुरुआती चरण में पदक की होड़ में रहने के बाद क्रमश: 16वें और 18वें शॉट के बाद बाहर हो गए।
स्पर्धा में हिस्सा ले रहे तीसरे भारतीय सौरभ चौधरी 577 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन में 16वें स्थान पर रहे।
स्कीट प्रतियोगिताएं भी बृहस्पतिवार को शुरू हुई जिसमें क्वालीफाइंग के शुरुआती दो दौर में से प्रत्येक में 25-25 निशाने लगाने को मिले। महिलाओं की स्कीट में भारत की रेजा ढिल्लों ने 25 में से 25 निशाने लगाकर शानदार शुरुआत की और वह सबसे आगे चल रही हैं।
शुक्रवार को दो फाइनल होने हैं जिसमें पुरुषों और महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन्स (3पी) के पदक तय किए जाएंगे।
दोनों स्पर्धाओं में भारत के तीन-तीन निशानेबाज चुनौती पेश करेगे। ओलंपियन चैन सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और नीरज कुमार पुरुषों की 3पी स्पर्धा में देश के लिए निशाना साधेंगे जबकि ओलंपियन सिफत कौर सामरा और श्रीयांक सदांगी तथा आशी चौकसे महिलाओं की स्पर्धा में भारत को पदक दिलाने की कोशिश करेंगी।
मनु भाकर, सिमरनप्रीत कौर बरार और ईशा सिंह भी महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के पहले प्रिसीजन क्वालिफिकेशन चरण में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
भाषा सुधीर मोना
मोना