शुभंकर शर्मा मॉरीशस ओपन में 32वें स्थान पर रहे; शापर ने प्ले-ऑफ में खिताब जीता

शुभंकर शर्मा मॉरीशस ओपन में 32वें स्थान पर रहे; शापर ने प्ले-ऑफ में खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 08:09 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 08:09 PM IST

पोर्ट लुईस (मॉरीशस), 21 दिसंबर (भाषा) शुभंकर शर्मा अफ्रएशिया बैंक मॉरीशस ओपन के अंतिम दिन रविवार को यहां तीन अंडर 69 का स्कोर बनाकर संयुक्त रूप से 32वें स्थान पर रहे।

उन्होंने टूर्नामेंट में 74-69-71-69 के कार्ड के साथ कुल पांच अंडर का स्कोर बनाया।

उन्होंने छह बर्डी और एक ईगल के मुकाबले तीन बोगी और एक डबल बोगी की।

दक्षिण अफ्रीका के जेडन शापर ने दूसरे प्ले-ऑफ होल में चिप-इन ईगल लगाकर शानदार प्रदर्शन किया और अमेरिका के रेयान जेरार्ड को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता