सिंधू, लक्ष्य इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में |

सिंधू, लक्ष्य इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में

सिंधू, लक्ष्य इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : June 8, 2022/5:57 pm IST

जकार्ता, आठ जून (भाषा) शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने बुधवार को यहां विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए 360000 डॉलर इनामी इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: महिला और पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई।

सातवें वरीय और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने डेनमार्क के हेन्स क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस को सीधे गेम में 21-10 21-18 से हराया जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन के खिलाफ 18-21 21-15 21-11 की जीत के दौरान 51 मिनट तक जूझना पड़ा।

लक्ष्य अगले दौर में डेनमार्क के रासमस गेम्के से भिड़ेंगे जबकि सिंधू का सामना इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से होगा।

भारत की आकर्षी कश्यप को हालांकि अमेरिका की बेईवेन झेंग के खिलाफ सीधे गेम में आधे घंटे से भी कम समय में 12-21 11-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे समीर वर्मा भी इंडोनेशिया के चिको आरा ड्वी वारडोयो के खिलाफ सीधे गेम में 17-21 15-21 की शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने प्रवीण जॉर्डन और मेलाती देइवा ओक्तावियांती की इंडोनेशिया की चौथी वरीय जोड़ी को पहले दौर के मुकाबले में कड़ी चुनौती दी लेकिन इसके बावजूद भारतीय जोड़ी को 14-21 21-16 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।

पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने इससे पहले लाइन के खिलाफ तीनों मुकाबले जीते थे। उन्होंने अच्छी शुरुआत करते हुए ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद कई सहज गलतियां करते हुए पहला गेम गंवा दिया।

दूसरे गेम में भी सिंधू 3-0 की बढ़त के बाद चूक करती गईं। लाइन भी हालांकि मौकों को भुनाने में नाकाम रही।

डेनमार्क की दुनिया की 22वें नंबर की खिलाड़ी ने कुछ शानदार क्रॉस कोर्ट स्मैश मारे लेकिन सहज गलतियों ने गेम और मैच जीतने की उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया। लाइन ने कई शॉट बाहर मारे और कई नेट पर उलझाए जिससे सिंधू ब्रेक तक 11-10 के मामूली अंतर से आगे थी। भारतीय खिलाड़ी ने इस बढ़त को 17-12 तक पहुंचाया और फिर दूसरा गेम जीतकर स्कोर 1-1 कर दिया।

निर्णायक गेम में लाइन ने 4-1 की बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद उन्होंने कई गलतियां की जिसका फायदा उठाकर सिंधू ब्रेक तक 11-7 की बढ़त बनाने में सफल रही।

सिंधू ने विरोधी खिलाड़ी को बेसलाइन पर खेलने के लिए मजबूर किया और उसे नेट पर नहीं आने दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद 11 मैच प्वाइंट हासिल किए और लाइन के नेट पर शॉट खेलने पर मैच अपनी झोली में डाल लिया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)