छह पैरा खिलाड़ी टॉप्स की कोर सूची में शामिल, झझारिया की विदेश में ट्रेनिंग को मंजूरी

छह पैरा खिलाड़ी टॉप्स की कोर सूची में शामिल, झझारिया की विदेश में ट्रेनिंग को मंजूरी

  •  
  • Publish Date - May 6, 2022 / 09:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ (एमओसी) ने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) की कोर सूची में छह पैरा खिलाड़ियों को शामिल किया है जबकि पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झझारिया के फिनलैंड में ट्रेनिंग के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।

कोर सूची में शामिल होने वाले छह पैरा खिलाड़ी धर्मबीर (पुरुष क्लब थ्रो- एफ51), सोमेश्वर राव (पुरुष लंबी कूद-टी64), मानसी जोशी (बैडमिंटन-एसएल3), नित्या श्री (बैडमिंटन-एसएच6), मनदीप कौर (बैडमिंटन-एसएल3) और मनीषा रामदास (बैडमिंटन-एसयू5) हैं।

हाल में हुई अपनी 74वीं बैठक के दौरान एमओसी ने पैरा भाला फेंक खिलाड़ी झझारिया और उनके स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच लक्ष्य बत्रा के 38 दिन के ट्रेनिंग शिविर को भी स्वीकृति दी।

झझारिया कुओरटेन ओलंपिक ट्रेनिंग केंद्र में ट्रेनिंग करेंगे जहां यूरोप की सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग सुविधाओं में से एक है विशेषकर भाला फेंक के खिलाड़ियों के लिए।

साइ के बयान के अनुसार अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग शिविर के लिए सरकार को लगभग 11 लाख 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता