कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान को जिम्बाब्वे पर दिलाई जीत

कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान को जिम्बाब्वे पर दिलाई जीत

  •  
  • Publish Date - November 7, 2020 / 02:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रावलपिंडी, सात नवंबर ( एपी) कप्तान बाबर आजम के अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान ने शनिवार को पहले टी

अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया ।

आजम ने 55 गेंद में 82 रन बनाकर अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया । पाकिस्तान ने 18 . 5 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 की बढत बना ली।

मोहम्मद हफीज ने 32 गेंद में 36 रन बनाये । आजम ने उनके साथ 80 रन की साझेदारी की । तेज गेंदबाज मुजाराबानी ने 26 रन देकर दो विकेट लिये ।

इससे पहले वेसले माधेवेरे ने नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाकर जिम्बाब्वे को छह विकेट पर 156 रन पर पहुंचाया ।

इस श्रृंखला के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे एल्टन चिगुंबुरा ने 13 गेंद में 21 रन बनाये । पाकिस्तान के लिये हारिस रऊफ और वहाब रियाज ने दो दो विकेट लिये।

दूसरा मैच रविवार को खेला जायेगा ।

एपी मोना

मोना