एसएलसी ने अपमानजनक बयानों पर खेल मंत्री से 2.4 अरब रूपए का हर्जाना मांगा

एसएलसी ने अपमानजनक बयानों पर खेल मंत्री से 2.4 अरब रूपए का हर्जाना मांगा

  •  
  • Publish Date - November 15, 2023 / 09:19 PM IST,
    Updated On - November 15, 2023 / 09:19 PM IST

कोलंबो, 15 नवंबर (भाषा) श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने ‘अपमानजनक बयान’ का हवाला देते हुए बुधवार को खेल मंत्री रोशन रणसिंघे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया, जिससे इस देश में क्रिकेट का प्रशासनिक संकट गहरा गया है।

  एसएलसी के बयान के मुताबिक, ‘‘खेल एवं युवा मामलों के मंत्री रोशन रणसिंघे के लगातार अपमानजनक बयानों के जवाब में, श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी प्रतिष्ठा और अखंडता की रक्षा के लिए एक निर्णायक कदम उठाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘  श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष ने 13 नवंबर 2023 को संयुक्त रूप से कोलंबो के जिला न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया, जिसमें श्रीलंका क्रिकेट की ओर से 2.4 अरब श्रीलंकाई रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की गई।’’

  एसएलसी को सरकारी हस्तक्षेप के कारण आईसीसी ने निलंबित कर दिया है। रणसिंघे ने विश्व कप में टीम के लचर प्रदर्शन के बीच कई बार बोर्ड पर भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन का आरोप लगाया है।

बोर्ड ने कहा, ‘‘खेल मंत्री के झूठे और हानिकारक बयानों के लगातार प्रसार से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका क्रिकेट की छवि को काफी नुकसान हुआ है।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत