इस दिग्गज क्रिकेटर के कमरे में निकला सांप, फिर जाे हुआ.. सामने आई ये तस्वीर
इस दिग्गज क्रिकेटर के कमरे में निकला सांप, देखते ही देखते... वायरल हुई तस्वीर Snake found in former pacer Johnson's hotel room in Lucknow
लखनऊ। ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग’ में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के कमरे में सोमवार को सांप नजर आया।
संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की इस टी20 लीग में जाक कैलिस की अगुवाई वाली इंडियन कैपिटल्स की टीम में शामिल जॉनसन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में सांप का फोटो डाल कर उसकी प्रजाति के बारे में पूछा।
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा, ‘‘ किसी को पता है यह किस तरह का सांप है ? मैं दरवाजे के पास ही खड़ा हूं।’’
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : दिवाली पर निकलेगा दिवाला, दिवाली से पहले नौकरी से निकाले जाएंगे सैकड़ों कर्मचारी, इस कंपनी ने लिया बड़ा फैसला
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘ इस सांप के सिर की एक बेहतर तस्वीर मिली। अभी भी पता नहीं चल पाया है कि यह किस प्रजाति का है। भारत के लखनऊ में अब तक का प्रवास रोचक रहा है।’’ चालीस साल के जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट, 153 एकदिवसीय और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



