लंदन, 11 जून (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले दिन बुधवार को यहां पहली पारी में चार विकेट पर 43 रन बनाए।
दिन का खेल खत्म होने पर डेविड बेडिंघम आठ जबकि कप्तान तेम्बा बावुमा तीन रन बनाकर खेल रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने दो जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने एक-एक विकेट चटकाया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम अब भी 169 रन पीछे है।
भाषा सुधीर
सुधीर