दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 में भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 में भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 06:39 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 06:39 PM IST

कटक, नौ दिसंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम ने पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में मंगलवार को यहां भारत के खिलाफ टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया।

भारतीय टीम में हरफनमौला हार्दिक पंड्या चोट से उबर कर एकादश में वापसी कर रहे है जबकि शुभमन गिल भी टेस्ट श्रृंखला में चोटिल होने के बाद इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। विकेटकीपिंग का दारोमदार जितेश शर्मा पर होगा।

दक्षिण अफ्रीका की टीम में अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर और तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया ने चोट से उबर कर वापसी की है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर