पुरानी दिल्ली 6 को हराकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स प्लेआफ में

पुरानी दिल्ली 6 को हराकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स प्लेआफ में

पुरानी दिल्ली 6 को हराकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स प्लेआफ में
Modified Date: August 28, 2025 / 12:44 pm IST
Published Date: August 28, 2025 12:44 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने वर्षाबाधित मैच में पुरानी दिल्ली 6 को आठ विकेट से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग के प्लेआफ में प्रवेश कर लिया ।

बारिश के कारण मैच सात ओवर प्रति टीम कर दिया गया था । आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज करके दो अंक अर्जित किये ।

जीत के लिये 134 रन के लक्ष्य के जवाब में तेजस्वी दहिया और अनमोल शर्मा ने अर्धशतक जमाये । दोनों ने 5.5 ओवर में 122 रन की साझेदारी की । तेजस्वी 21 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हुए जबकि शर्मा ने 17 गेंद में नाबाद 56 रन बनाये ।

 ⁠

इससे पहले पुरानी दिल्ली 6 के लिये देव लाकड़ा ने 23 गेंद में नाबाद 85 और युग गुप्ता ने 14 गेंद में 38 रन बनाये । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 117 रन की साझेदारी करके टीम को सात ओवर में तीन विकेट पर 133 रन तक पहुंचाया ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में